आजम खान को बड़ी राहत, 89वें मुकदमें में भी मिली अंतरिम जमानत, अब जल्द जेल से बाहर आएंगे सपा नेता: समाजवादी पार्टी से विधायक आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने आजम खान को दे दी है अंतरिम जमानत, रामपुर के कोतवाली पुलिस स्टेशन से जुड़े एक मामले में कोर्ट ने खान को दी अंतरिम जमानत, साथ ही शीर्ष अदालत ने छूट दी है कि सपा नेता संबंधित कोर्ट में दो सप्ताह में नियमित जमानत के लिए भी कर सकेंगे आवेदन, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सक्षम कोर्ट की तरफ से नियमित जमानत मिलने तक जारी रहेगी अंतरिम जमानत, इसके साथ ही दो साल से सीतापुर जेल में बंद आजम खान के बाहर आने की अब बढ़ गई है सम्‍भावना, आजम खां के खिलाफ दर्ज कुल 89 में से 88 मामलों में पहले ही मिल चुकी है जमानत, यदि आजम के खिलाफ कोई नया मामला दर्ज नहीं होता है तो जेल से बाहर आने में नहीं है कोई बाधा

img 20220519 115731
img 20220519 115731

Leave a Reply