पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर राजस्थान से बड़ी खबर, गहलोत सरकार ने घटाया दोनों पर 2-2% वैट: पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों के चलते प्रदेश की जनता के लिए गहलोत सरकार की बड़ी पहल, पेट्रोल और डीजल पर दो-दो प्रतिशत घटाया वैट, अब 38 के बजाय 36% वैट लगेगा पेट्रोल में और 28 के बजाय 26% वैट लगेगा डीजल में, राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर विपक्ष लगातार साधता आ रहा है सरकार पर निशाना, ऐसे में सीएम अशोक गहलोत ने दिया विरोधियों को करारा जवाब और जनता को दी राहत

Img 20210128 Wa0245
Img 20210128 Wa0245
Google search engine