किसान आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर: किसान आंदोलन से जुड़े संगठनों में से आज दो और संगठनों ने आंदोलन किया खत्म, भारतीय किसान यूनियन (BKU) एकता आउट भारतीय किसान यूनियन (BKU) लोकशक्ति ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा के बाद बिखर गया आंदोलन, कल राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन और भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने किया था आंदोलन खत्म, वहीं गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, सारे इलाके में लगाई गई धारा 144, प्रशासन ने दिया आंदोलन खत्म करने और जगह खाली करने के लिए नोटिस, दूसरी तरफ राकेश टिकैत अड़े आंदोलन जारी रखने पर, प्रशासन की सम्भावित कार्रवाई के चलते राकेश टिकैत ने की अनशन की घोषणा, टिकैत ने अन्न-जल त्यागा, कहा- मेरे किसान भाई खुद अपने गांव से टैंकर में पानी लेकर नहीं आएंगे तब तक पानी नहीं पिऊंगा

Img 20210128 Wa0229
Img 20210128 Wa0229
Google search engine