शिंदे कैबिनेट का बड़ा फैसला, पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये कम करने का लिया फैसला: महाराष्ट्र की जनता को मिली बढ़ती महंगाई से थोड़ी राहत, गुरूवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय, सीएम एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया एलान- ‘राज्य में पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये कम करने का लिया गया है फैसला, इसके बाद सरकार पर 6 हजार करोड़ रुपये का आएगा बोझ, मैं ‘सेवक’ हूं और उनकी सरकार महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उसके प्रत्येक नागरिक के कल्याण के लिए है प्रतिबद्ध, अब लोगों के कल्याण के लिए निर्णय लिए जा रहे हैं, जिन्हें ढाई साल पहले लिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, मेरी सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि राज्य के लोगों के जीवन में हो सुधार, नागरिकों को एहसास होना चाहिए कि यह उनकी सरकार है, मैं दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे और आनंद दीघे के दिखाए रास्तों पर उनके सिद्धांतों का अनुपालन करते हुए चलूंगा’