RJD को लगा बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत सिंह हुए JDU में शामिल: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे की मुख्यमंत्री विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को लगा बड़ा झटका, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं दिग्गज नेता जगदानंद सिंह के पुत्र अजित सिंह हुए बीजेपी में शामिल, काफी दिनों से चली आ रही अटकलों पर अब लग चुका है विराम, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को अजित सिंह को दिलाई पार्टी की सदस्यता, JDU के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस मिलन समारोह में अजीत सिंह के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी रहे मौजूद, पार्टी में शामिल होने से पहले ही अजित सिंह ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए JDU में जाने के दे दिए थे संकेत, अजित सिंह ने कहा था कि- ‘बचपन से ही वे नीतीश के कामकाज को देख रहे हैं और उनसे हैं काफी प्रभावित, इसलिए बिना शर्त जेडीयू में हो रहा हूं शामिल शामिल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुझे बहुत कुछ सिखने को मिलेगा’

जदयू ने राजद को दिया बड़ा झटका
जदयू ने राजद को दिया बड़ा झटका
Google search engine

Leave a Reply