INS विक्रांत घोटाला मामले में किरीट सौमैया की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई पुलिस की EOW टीम ने भेजा समन: भाजपा नेता किरीट सोमैया की मुश्किलें नहीं ले रही ख़त्म होने का नाम, सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के नाम मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा टीम ने जारी किया समन, सोमैया और उनके बेटे को 13 अप्रैल को मुंबई पुलिस के सामने होना होगा पेश, इस पुरे मामले की पूछताछ के लिए बीजेपी नेता किरीट सोमैया की तलाश में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने आज उनके दफ्तर पहुंच तलाशी ली, वहीं कोर्ट ने इस मामले में किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया को सेशन कोर्ट ने दिया है बड़ा झटका, कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका कर दी है ख़ारिज, शिवसेना नेता संजय राउत ने किरीट सोमैया पर लगाया था बड़ा आरोप और किया था सवाल- आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए जो पैसे जमा किए थे, वह कहां गए?

सौमैया की बढ़ी मुश्किलें
सौमैया की बढ़ी मुश्किलें
Google search engine

Leave a Reply