भगवंत मान ने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री पद के तौर पर ली शपथ, कहा- विरोधियों की निंदा नहीं करेंगे विकास: पंजाब के लिए आज से शुरू हुआ नया राजनीतिक अध्याय, आप नेता भगवंत मान ने ली पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भगवंत मान को दिलाई शपथ, स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में भगवंत मान ने ली शपथ, इस दौरान आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली एक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पूरा कैबिनेट शपथ ग्रहण समारोह में रहा उपस्थित, शपथ ग्रहण करने के बाद बोले मान- ‘अब से स्टेडियम और बड़े बड़े मैदानों में ली जाती थी शपथ लेकिन आज हमने शहीद भगत सिंह की इस धरती को चुना है, पंजाब की जनता ने बिना डरे आम आदमी पार्टी को दिया है वोट, उसके लिए मैं करना चाहता हूँ उनका धन्यवाद, हम विरोधियों की निंदा नहीं सिर्फ और सिर्फ करेंगे विकास, इसके लिए हम नहीं जाएंगे विदेश बल्कि यहीं अपने पिंड विच रहकर पंजाब के विकास के लिए करेंगे काम, इसके लिए पंजाब के एक एक आदमी को देना होगा हमारा साथ

विरोधियों की निंदा नहीं करेंगे विकास
विरोधियों की निंदा नहीं करेंगे विकास

Leave a Reply