पाकिस्तान के मंत्री की विपक्ष को सलाह- जॉइन कर लो कांग्रेस, राहुल गांधी के वोट बिलावल भुट्टो से होंगे ज्यादा: भारत में जहां राजनीतिक स्थिरता है चरम पर तो वहीं पकिस्तान की सियासत में उठापठक का दौर है जारी, विपक्ष एकजुट होकर ला चुका है पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, सियासी उठापठक के बीच सत्ता दल और विपक्ष लगातार कर रहा है एक दूसरे पर हमला, इसी बीच पकिस्तान के सूचना मंत्री ने विपक्ष के नेता को दी अजीब सी सलाह, पाकिस्तानी मंत्री का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल, पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने विपक्ष पर हमला करने के लिए लिया कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम का सहारा, वायरल वीडियो में एक पत्रकार से बात करते हुए चौधरी ने कहा- ‘मैंने नदीम अफजल को कहा था कि तुम पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की जगह भारत की कांग्रेस पार्टी को जॉइन कर लो क्योंकि पाकिस्तान में शायद राहुल गांधी के वोट बिलावल भुट्टो से होंगे ज्यादा,’ इस पर पत्रकार ने फवाद से पूछा- ‘क्या नदीम अफजल ने आपकी बात मानी,’ इसके जवाब में बोले फवाद- ‘नदीम ने उन्हें बताया कि यह उनका सियासी नहीं, बल्कि जज्बाती फैसला है’

पाकिस्तान के मंत्री की विपक्ष को सलाह
पाकिस्तान के मंत्री की विपक्ष को सलाह
Google search engine