आप के आरोपों पर बेनीवाल का एक्शन, जालूपुरा थाने में दिया FIR का आवेदन, न्यायालय में दायर होगी याचिका: प्रदेश की राजनीति में पैर जमाने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी को लग सकता है बड़ा झटका, हाल ही में आप के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को लेकर दिया था विवादित बयान, अब RLP आई एक्शन के मूड में, सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर बताया कि- दिल्ली से आप पार्टी के एक विधायक द्वारा RLP पार्टी के सम्बंध में की गई अनर्गल टिप्पणी, लगाए गए निराधार आरोपों के सम्बंध में आज RLP के तीनों विधायकों के साथ की चर्चा, जिसमें आप पार्टी के इस विधायक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का लिया गया, जयपुर शहर के जालूपुरा थाने में एक आवेदन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग द्वारा विभिन्न आपराधिक धाराओं में FIR दर्ज करने हेतु दिया गया, आप पार्टी के विधायक द्वारा जिस प्रकार सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए आरएलपी की छवि धूमिल करने का किया गया है प्रयास, उसको लेकर मानहानि का केस उसके विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय में जल्द ही किया जायेगा दायर
RELATED ARTICLES