Politalks.News/BiharPolitics. बिहार के नेताओं की अक्सर ऐसी तस्वीर और वीडियो सामने आते रहते हैं, जो किरकिरी का कारण बन जाते हैं. इसी कड़ी में अब एक शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भाजपा और जदयू के नेता डांस कर रही बार बालाओं पर नोटों की बारिश करते दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं उनमें से एक नेता तो उत्तेजित होकर उन बालाओं के साथ छेड़खानी करने की भी कोशिश करते हैं. हालांकि वायरल वीडियो को लेकर अभी तक दोनों नेताओं का कोई बयान सामने नहीं आया है. न ही वे किसी का फोन उठा रहे हैं और अगर किसी का फोन उठा भी लें तो नेता जी की ओर से सिर्फ एक ही बात सामने आई कि मुझे इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है.
दरअसल, बिहार के सिवान जिले में एक शादी समारोह के दौरान सत्ताधारी गठबंधन की दोनों पार्टियों जदयू और भाजपा के दो नेताओं का बार-बालाओं के साथ मस्ती करते हुए का एक वीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Video of JDU and BJP leader in Siwan goes viral) सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल वीडियो में दोनों नेता बार-बालाओं के साथ डांस करते दिख रहे हैं. इस दौरान नेताजी के द्वारा पैसा लूटाने के चक्कर में बार डांसर्स के गाल भी सहलाते दिख रहे हैं. इसी दौरान किसी शख्स ने उसकी वीडियो बना ली और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़े: चड्डी पॉलिटिक्स: कांग्रेस ने जलाए RSS के नेकर तो पायलट समेत तमाम कांग्रेसियों को लपेटा BJP ने
आपको बता दें, दो दिन पूर्व सिवान जिले के सिसवन प्रखंड में आयोजित शादी समारोह के इस वायरल वीडियो में नजर आ रहे दोनों नेताओं के बारे में दावा किया गया है की एक जदयू के जिला स्तरीय नेता पप्पू पटेल और दूसरे सिसवन प्रखंड के भागर पंचायत के मुखिया और जिला भाजपा कार्य समिति के सदस्य लल्लन यादव हैं. जिनके द्वारा शादी में बुलाई गई बार बालाओं के बीच अश्लीलता की हदें उस समय पार कर दी गई, जब नेताजी ने पैसा लुटाने के चक्कर नर्तकियों की गाल छूने की कोशिश की. वायरल वीडियो के सामने आने के बाद से नेता जी की इलाके में खूब चर्चा हो रही है. बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी नेता का वीडियो वायरल हुआ है. इससे पहले जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर की भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद लोग गुस्से में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जिनमें एक मनोज कुमार नाम के शख्स ने लिखा कि, ‘ऐसे ही लोगों के कारण बिहार बदनाम हो रहा है, ऐसे निर्लज्ज लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.’ वहीं अक्षय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये कैसा कल्चर है बिहार का? शादी में इस प्रकार का के डांस करवाते हैं. घर में मां, बहन, बहू, बेटी नहीं है क्या?’ तो वहीं राशिद खान नामक यूजर ने लिखा कि, ‘देश की संस्कृति को बर्बाद कर रहे हैं, नीचता की हद होती है लेकिन इनके लिए ये करना ही फक्र की बात होती है, शर्म करो.’
यह भी पढ़े: पिछले 25 दिन के घटनाक्रम और राज्यसभा प्रत्याशियों से यह तय है कि कांग्रेस कभी नहीं सुधरने वाली!
यही नहीं वीडियो के सामने आने के बाद एक राकेश नाम के यूजर ने लिखा कि, ‘ये कभी नहीं सुधर सकते, तभी ये हालत है वहां के लोगों की. कुछ दिन पहले जीतन राम मांझी बोल रहे थे कश्मीर इनको दे दो, ये सुधार देंगे. ये सुधारेंगे नहीं बल्कि बिगाड़ देंगे, सुधारने की बात तो बहुत दूर की है.’ वहीं उमेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जहां खुलेआम पैसा लुटाया जा रहा हो, वहां ED, IT नहीं आती, जब चुनाव में चुनौती, केंद्र की सत्ताधारी पार्टी को देंगे तो इनके परिवार वालों के घर भी छापा ED और IT का छापा ऑन कैमरा होगा.’