गहलोत ने छीना सेनानियों का सम्मान, ब्याज सहित वापस लौटाएगी 2023 में भाजपा सरकार- मैडम राजे

प्रचंड बहुमत के साथ 2023 में बनेगी भाजपा सरकार और फिर से शुरू होगी मीसाबंदियों की पेंशन, आपातकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भेष बदलकर जेल जाया करते थे और जेल में हमारे नेताओं के पास पहुंचाते थे महत्वपूर्ण जानकारियां, जैसा आचरण गहलोत सरकार अपने विधायकों के साथ कर रही है ये इमरजेंसी नहीं तो और क्या है?- वसुंधरा राजे

राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी भाजपा सरकार- मैडम राजे
राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी भाजपा सरकार- मैडम राजे

Politalks.News/Rajasthan/MadamRaje. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने आज बड़ा एलान करते हुए कहा कि राजस्थान में फिर से प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी और लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन वापस शुरू होगी, जो कि अशोक गहलोत सरकार ने बंद कर दी है. मैडम राजे भाजपा द्वारा जामडोली में आयोजित विधायक अभ्यास वर्ग में ‘आपातकाल व लोकतंत्र बहाली में हमारी भूमिका’ विषय पर बोल रही थीं. पूर्व सीएम मैडम राजे ने बताया कि जब वे पहली बार मुख्यमंत्री बनी तब, हमारी सरकार ने मीसा और डीआईआर के तहत जेल गये सभी लोगों की पेंशन चालू की, पर जब 2008 में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने इस योजना को बंद कर दिया.

मैडम राजे ने आगे बताया कि उसके बाद 2013 में जब वापस हमारी सरकार आई तो हमने फिर से मीसाबंदियों और डीआईआर के तहत जेल जाने वालों की न केवल पेंशन चालू की बल्कि हमने उन्हें लोकतंत्र सेनानियों का दर्जा भी दिया. लेकिन बाद में फिर जब 2018 में अशोक गहलोत मुख्य मंत्री बने तो उन्होंने फिर मीसा बंदियों की पेंशन बंद कर दी. पूर्व सीएम मैडम राजे ने दावा करते हुए कहा कि 2023 में फिर भाजपा सरकार बनेगी और जो अशोक गहलोत ने लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान छीना है, उसे ब्याज सहित वापस लौटाएगी, उनकी पेंशन फिर से चालू होगी.

यह भी पढ़ें: विधायकों से मुलाकात और कुछ को लेकर साथ वापस उदयपुर पहुंचे CM गहलोत, BJP को लिया आड़े हाथ

अपने सम्बोधन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आगे कहा कि आपातकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भेष बदलकर जेल जाया करते थे और जेल में हमारे नेताओं के पास महत्वपूर्ण जानकारियां पहुंचाते थे. मैडम राजे ने बताया कि हमारे जिन नेताओं के पीछे पुलिस लगी हुई थी, नरेन्द्र मोदी उन्हें स्कूटर से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाते थे.

यह भी पढ़े: सरकार में गृहमंत्री – मुख्यमंत्री एक ही है चाहे जिसका फोन टैप करा लो, सब है सरकार के हाथ में- कटारिया

वहीं राज्यसभा चुनाव के चलते की जा रही विधायकों की बाड़ाबंदी और विधायकों की जासूसी को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए पूर्व सीएम मैडम राजे ने आगे कहा कि आपातकाल की भावना कांग्रेस के मन से अब भी नहीं निकली है. आज भी उसका आचरण आपातकाल जैसा ही है. उन विधायकों के पीछे पुलिस लगा रखी है जो सरकार के अंग है. ऐसा सलूक तो अपराधियों के साथ किया जाता है, जैसा ये सरकार अपने ही विधायकों के साथ कर रही है. मैडम राजे ने कहा यह इमरजेंसी नहीं तो और क्या है? इसके बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘अब अंधेरा छँटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा’ के साथ अपने भाषण का समापन किया.

Leave a Reply