कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने में पैदल पहुंचे बेनीवाल, सड़क पर बैठ दिया समर्थन, की हौसला अफजाई: अपनी मांगों को लेकर पिछले 30 दिनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर कोविड स्वास्थ्य सहायकों का धरना जारी, 1 मई से प्रदेश सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं 28000 कोविड स्वास्थ्य सहायक, इन कोविड स्वास्थ्य सहायकों को मिला नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल का साथ, अपने जयपुर स्थित आवास पर जनसुनवाई के बाद सांसद बेनीवाल पैदल ही पहुंचे धरना स्थल, इस दौरान सांसद बेनीवाल रास्ते में कोविड स्वास्थ्य सहायकों के समर्थन में रोड पर ही बैठ गए धरने पर, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी, इसके बाद पुलिस की समझाइश के बाद पहुंचे धरना स्थल और सरकार पर साधा जमकर निशाना, कहा- ‘पिछले एक महीने से इस निर्दयी सरकार के खिलाफ आप आंदोलन कर रहे हो वो है काबिले तारीफ, सरकार को आप लोगों के सामने झुकना ही होगा, एक महीने से आप इस तपती धुप और गर्मी में कर रहे हैं आंदोलन, उसका मैं हनुमान बेनीवाल और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी करती है समर्थन, आप इसी तरह सरकार के खिलाफ अपनी वाजिब मांगों के लिए आंदोलन रखें जारी, हम आपके साथ हैं’

कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने में पैदल पहुंचे बेनीवाल
कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने में पैदल पहुंचे बेनीवाल

Leave a Reply