जब बाबरी मस्जिद को गिराया जा रहा था, तब कहां थे ठाकरे, मनसे और बीजेपी का हिंदुत्व है फर्जी -उद्धव: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुई सियासत नहीं ले रही थमने का नाम, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर बाबरी मस्जिद का जिक्र करते हुए हुए राज ठाकरे से पूछा सवाल, साथ मनसे और बीजेपी के हिंदुत्व को बताया फर्जी, शुक्रवार को शिवसेना प्रवक्ताओं एक साथ बैठक के दौरान उद्धव ठाकरे ने शिवसेना को भाजपा और मनसे का सामना आक्रामक तरीके से करने के लिए कहा, उद्धव ने बैठक के दौरान राज ठाकरे से पूछा सवाल- ‘जब बाबरी मस्जिद को गिराया जा रहा था, तब राज ठाकरे कहां थे, विपक्ष है ‘नियो हिंदू’, वहीं बीजेपी और मनसे पर निशाना साधते हुए बोले संजय राउत- ‘हमें आक्रामक होकर विपक्ष का सामना करने और ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों के मामलों या कार्रवाई में नहीं फंसने के लिए कहा गया है, विपक्ष हिंदू वोट काटने के लिए शिवसेना के खिलाफ हिंदू ओवैसी का कर रही है इस्तेमाल’

विपक्ष है नियो हिंदू- शिवसेना
विपक्ष है नियो हिंदू- शिवसेना

Leave a Reply