पंजाब पुलिस के कुछ कर्मचारियों पर दिल्ली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, पत्रकार से मारपीट का है मामला: दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, 26 अप्रैल को दिल्ली के होटल इम्पीरियल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब पुलिस के जवानों ने एक पत्रकार के साथ की थी बदसलूकी, धक्का-मुक्की और मारपीट, इसके बाद पीड़ित पत्रकार ने की दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग, पीड़ित पत्रकार का आरोप- ‘उसके साथ हुई इस घटना की जानकारी अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को भी मिली थी, लेकिन उन्होंने आरोपी पुलिस कर्मियों से नहीं कहा कुछ, अतः मेरा पुलिस से है अनुरोध कि इंपीरियल होटल के सीसीटीवी कैमरों को जब्त कर मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज की जाए एफआईआर,’ दिल्ली पुलिस जल्द ही पंजाब पुलिस के उन पुलिस कर्मियों से कर सकती है पूछताछ, पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धाराओं 323, 341 और 34 के तहत की है एफआईआर दर्ज

दिल्ली में पंजाब पुलिस के जवानों पर FIR
दिल्ली में पंजाब पुलिस के जवानों पर FIR
Google search engine