बेनीवाल ने कर्नल बैंसला को दी श्रद्धांजलि तो RTI कार्यकर्ता के धरने में हुए शामिल, सरकार से की ये मांग: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल गुरूवार शाम पहुंचे जयपुर शहीद स्मारक, जहां बाड़मेर जिले के RTI कार्यकर्ता अमराराम गोदारा दे रहे हैं धरना, धरना स्थल पर पहुंचे सांसद बेनिवालने की अमराराम और उनके परिजनों से मुलाकात, कहा- ‘अमराराम को आर्थिक पैकेज देने तथा उनके विदेश में निःशुल्क इलाज कराने सहित अन्य मांगों पर सरकार को जल्द से जल्द सहमति देने की है जरूरत, क्योंकि एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ जो अन्याय हुआ उसको मध्य नजर रखते हुए सरकार को इस परिवार के साथ न्याय संगत कार्रवाई करने की है आवश्यकता, एसओजी को मौके पर जाकर जल्द से जल्द अनुसंधान करके अपराधियों को करना चाहिए गिरफ्तार,’ इस दौरान RLP विधायक भी रहे धरना स्थल पर मौजूद, इसके बाद सांसद बेनीवाल पहुंचे दिवंगत कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के आवास, श्रद्धा सुमन अर्पित कर पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस
RELATED ARTICLES