BJP नेता भवानी सिंह राजावत को पुलिस ने लिया हिरासत में, डीएफओ के चांटा मारने व गाली गलौच का आरोप: कोटा टेरिटोरियल डीएफओ रवि मीणा ने लाडपुरा से पूर्व बीजेपी विधायक भवानी सिंह राजावत के खिलाफ दर्ज करवाया मामला, दाढ़ देवी माताजी के जाने वाले जर्जर रास्ते पर पेच वर्क का चल रहा था कार्य, लेकिन बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया था कि वन विभाग के अधिकारियों ने यह पेच वर्क को करवा दिया है बंद, जिसके चलते हजारों की संख्या में मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को करना पड़ेगा परेशानी का सामना, तुरंत पैच वर्क शुरू करवाने की मांग को लेकर भवानी सिंह राजावत उप वन संरक्षक टेरिटोरियल के ऑफिस में पहुंचे थे रवि मीणा से मिलने, इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए डीएफओ को सुनाई खूब खरी-खोटी, वहीं इस बीच पूर्व विधायक ने डीएफओ रवि मीणा को जड़ दिया चांटा, इस पर भवानी सिंह राजावत व अन्य 15 से 20 के खिलाफ किया गया मुकदमा दर्ज, इसके बाद पुलिस ने राजावत को उनके घर से पहले पूछताछ के लिए लेकर आई थाने, इसके बाद लिया हिरासत में, संभवत है उन्हें कुछ देर में किया जाएगा गिरफ्तार भी

img 20220331 223915
img 20220331 223915
Google search engine