रेपिस्ट संत के घर पर चला मामा का बुलडोजर, जो बहन-बेटी पर डाले गलत नजर, तोड़ दो उन्हें- शिवराज: रीवा में महंत सीताराम दास पर लगा है 16 साल की नाबालिग से रेप का आरोप, सर्किट हाउस में हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिखा आक्रोश, पीटीएस मैदान में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोहको संबोधित करते हुए बोले शिवराज- ‘बे​टी के साथ अगर किसी ने किया है दुराचार तो उसे कुचल दिया जाएगा, कहां हैं कलेक्टर और एसपी, ये बुलडोजर कब आएंगे काम, करो इनको जमींदोज, तोड़ दो गुंडों को, बदमाशों को, जो बहन और बेटी पर गलत नजर उठाकर देखते हैं, भाजपा सरकार में मैं नहीं करूंगा किसी भी गुंडे को बर्दाश्त, बेटियों की तरफ गलत नजर उठाने वाले अपराधियों के घर कर दिए जाएंगे जमींदोज, बुलडोजर चलेंगे’, सीएम के आदेश के बाद गुरुवार को कलेक्टर मनोज पुष्प और एसएसपी नवनीत भसीन बुलडोजर लेकर पहुंचे बाबा के घर और बुलडोजर से माकन को कर दिया तहस नहस, प्रशासन ने कार्रवाई के दौरान लगाया था 500 मीटर में जैमर ताकि ​किसी को ना हो कानो-कान खबर

रेपिस्ट संत के घर पर चला मामा का बुलडोजर
रेपिस्ट संत के घर पर चला मामा का बुलडोजर
Google search engine