पंजाब की सियासत में वह हाल रहा कि गधों ने शेरों को मार गिराया- बिट्टू ने साधा सिद्धू पर निशाना: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद शुरू हुई कलह नहीं ले रही ख़त्म होने का नाम, हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू दे चुके हैं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा, लेकिन कांग्रेस सांसद सिद्धू पर फोड़ रहे हैं हार का ठीकरा, इसी कड़ी में लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा- ‘कुछ लोग कहते थे कि मुझे ऐसा कर दो तो मैं ऐसे कर दूंगा, लेकिन जो गब्बर सिंह बने थे, चुनाव में उन सबकी हवा निकल गई, पार्टी को भी समझ आ गया कि इन पर कर लिया गलत भरोसा, मिसगाइडेड मिसाइल ने पार्टी को ही तबाह कर दिया, क्या आपने कभी सुना था कि गीदड़ों ने शेर का शिकार कर दिया, यहां तो गधों से शेर मरवा दिए, जिनको हाईकमान ने जिम्मेदारी दी, वह कुछ नहीं कर पाए, हम लोग आज अपनी ही गलती को भोग रहे हैं’

बिट्टू ने साधा सिद्धू पर निशाना
बिट्टू ने साधा सिद्धू पर निशाना
Google search engine