दलित होने की वजह से पुलिसवालों ने मुझे पानी तक नहीं दिया- राणा ने लिखी लोकसभा स्पीकर को चिठ्ठी: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद में गिरफ्तार अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने लिखी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिठ्ठी, राणा ने स्पीकर को लिखे खत में महाराष्ट्र पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, राणा ने लिखा- ‘मुझे 23 अप्रैल 2022 को खार पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां पूरी रात मैंने पुलिस स्टेशन में बिताई, मैंने पूरी रात पीने के लिए पानी मांगा लेकिन मुझे पानी तक नहीं दिया गया, मुझे हैरानी तब हुई, जब पुलिस स्टाफ ने कहा कि मैं अनुसूचित जाति से हूं लिहाजा वह उस ग्लास में नहीं देंगे मुझे पानी, मुझे सीधे तौर पर जाति के आधार पर दी गई गाली, मुझे पानी पीने जैसे बुनियादी मानवाधिकार से भी इस चीज को लेकर किया गया वंचित कि मैं अनुसूचित जाति से हूं, यह मेरा सच्चा विश्वास है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना स्पष्ट कारणों से अपने स्पष्ट हिंदुत्व सिद्धांतों से पूरी तरह से भटक गई’

राणा ने लिखी लोकसभा स्पीकर को चिठ्ठी
राणा ने लिखी लोकसभा स्पीकर को चिठ्ठी
Google search engine