परिवर्तन की अटकलों के बीच पायलट समर्थित विधायकों को HC ने भेजा नोटिस, सियासी सुगबुगाहट तेज: विधानसभा स्पीकर द्वारा सचिन पायलट सहित समर्थित 19 विधायकों को जारी किए नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती देने का मामला, राजस्थान में आये सियासी संकट के दौरान सचिन पायलट सहित उनके समर्थित 19 विधायकों को विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने भेजा था नोटिस, जिसके बाद पायलट समर्थित विधायकों ने खटखटाया था हाईकोर्ट का दरवाजा, अब इस मामले में HC ने सचिन पायलट सहित समर्थित सभी 19 विधायकों से मांगा जवाब, एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव की खंडपीठ ने जारी किये नोटिस, अब इस मामले में 25 मई को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, सियासी घमासान के वक़्त जुलाई 2020 में पायलट एवं उनके समर्थित विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भेजा था नोटिस, वहीं नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच हाईकोर्ट के इस फैसले से सियासी अटकलों का बाजार गर्म, सूत्रों का कहना है कि किसी सोची समझी रणनीति के तहत पायलट समर्थित विधायकों को जारी किये गए हैं नोटिस

पायलट समर्थित विधायकों को HC ने भेजा नोटिस
पायलट समर्थित विधायकों को HC ने भेजा नोटिस

Google search engine