दिवाली से पहले भजनलाल सरकार का राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान

41677b59 d805 49cb a60c 63624256b93d
41677b59 d805 49cb a60c 63624256b93d

प्रदेश की भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, दिवाली से पहले सीएम भजनलाल ने सरकारी कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, केंद्र के बाद राजस्थान में भी सरकार ने बढ़ाया 3 फीसदी महंगाई भत्ता, केंद्र ने भी तीन प्रतिशत डीए बढोत्तरी की घोषणा की है, सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को मिलेगा बड़ा लाभ, सीएम की मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने डीए तीन प्रतिशत बढ़ाने के आदेश किए जारी, अब कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए 55 से बढ़कर 58 प्रतिशत हुआ, फायदा राजस्थान में लगभग 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को बढ़े हुए डीए का फायदा मिलेगा, पंचायत समिति, जिला परिषद के कर्मचारियों को भी इस बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा, बढ़ा हुआ डीए का फायदा जुलाई से मिलेगा

Google search engine