ममता की कैबिनेट में बाबुल बने मंत्री, 9 नए चेहरे शामिल, पॉलिटॉक्स की खबर पर फिर लगी मुहर: पश्चिम बंगाल की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बुधवार को TMC प्रमुख एवं सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी कैबिनेट में किया बदलाव, इस बदलाव के तहत ममता के मंत्रिमंडल में कुल 9 नए मंत्रियों को मिली है जगह, इसके साथ ही बीजेपी से TMC में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो को मिली ममता कैबिनेट में जगह, इससे पहले पॉलिटॉक्स ने बाबुल सुप्रियो के ममता कैबिनेट में शामिल होने के दे दिए थे संकेत, बाबुल सुप्रियो के साथ स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिकी, उदयन गुहा, प्रदीब मजूमदार को बनाया गया है कैबिनेट मंत्री तो वहीं बिप्लब रॉय चौधरी और बीरबाहा हसदा को मिला है स्वतंत्र प्रभार, इसके साथ ही ताजमुल हुसैन और सत्यजीत बर्मन को बनाया गया है राज्यमंत्री, दरअसल ममता सरकार ने यह कैबिनेट फेरबदल ऐसे वक्त में किया है जब पार्टी पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर लगे आरोपों की वजह से है घिरी हुई, फिलहाल पार्थ शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में हैं ED की गिरफ्त में, उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के आवास से मिली नकदी के बाद दोनों को ED ने कर लिया था गिरफ्तार

बाबुल बने ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री
बाबुल बने ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री

Leave a Reply