नीतीश कुमार भी हो चुके हैं बीजेपी से परेशान, हमारी वजह से वे बने थे मुख्यमंत्री- सहनी का बड़ा बयान

बिहार की सियासत में गहमगहमी जारी, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को दिया बड़ा झटका, साथ ही नीतीश की तारीफ में पढ़े कशीदे, बीजेपी को लिया आड़े हाथ, कहा- आजादी के 75 साल बाद मछली मारने वाला करने आया है राजनीति, हमने इसे किया है साबित

मुकेश सहनी का बड़ा बयान
मुकेश सहनी का बड़ा बयान

Politalks.News/Bihar. बिहार की सियासत में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. हाल ही के कुछ समय से ये लग रहा था की बिहार में कोई बड़ा उलटफेर होने वाला है लेकिन एकदम से फिर शांति छा गई. लेकिन इसी बीच NDA से अलग विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के बयान से सियासी उथल पुथल बढ़ने के आसार हैं. या यूं कहें की बिहार की सियासत में एक बार फिर सियासी वार पलटवार देखने को मिलने वाला है. दरअसल वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने मंगलवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘मैं अब NDA में नहीं हूँ लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हूँ. नीतीश कुमार भी बीजेपी से बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं.’ मुकेश सहनी के इस बयान के सामने आने के बाद से सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई है. तो वहीं मुकेश सहनी ने मोकामा में राजद को तगड़ा झटका दिया है.

बिहार सरकार में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एनडीए से अलग होने के बाद वे अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने जुटे हैं. ऐसे में सहनी बीजेपी के खिलाफ तो जमकर हमला बोल रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सॉफ्ट हैं. दरअसल मुकेश सहनी ने मंगलवार को तेजश्वी यादव को बड़ा झटका दिया. इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के नेता मिथिलेश विजय यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विकासशील इंसान पार्टी में शामिल हो गए. इस दौरान राजद ही नहीं कई दलों के नेता VIP में शामिल हुए. इस मौके पर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी किसी खास जाति की पार्टी नहीं है, बल्कि सभी जाति की पार्टी है. मिथिलेश यादव और उनके समर्थकों के आने से पार्टी और मजबूत होगी.’

यह भी पढ़े: देश में महंगाई है ही कहां, आम आदमी सुकून से खा रहा है दो वक़्त का खाना- सत्य या चिंता का विषय?

बिहार की सियासत में चल रहे राजनीतिक फेरबदल की सुगबुगाहट के बीच मुकेश सहनी ने बड़ा बयान देते हुए सभी को चौंका दिया. मुकेश सहनी ने कहा कि, ‘मैं एनडीए में नहीं हूँ लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हूँ. नीतीश कुमार खुद बीजेपी से परेशान हैं. मैं इस चीज का दावा कर सकता हूँ कि, बीजेपी बिना सहारे के बिहार में चुनाव नहीं जीत सकती है.’ वहीं मुकेश सहनी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘पिछले विधानसभा चुनाव में हमने 4 सीटें जीती थीं और हमारी ही बदौलत बिहार में सरकार बनी थी और अगर हम नहीं चाहते तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की शपथ नहीं लेते. हमारे सहयोग से ही बिहार में वो मुख्यमंत्री बने हैं और इसका गौरव निषाद को मिल चुका है कि हम अच्छा कर सकते हैं.’

पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि, ‘जैसे हनुमान को नहीं पता था कि वो सात समंदर पार सकते हैं. उसी तरह से आज हम निषाद समाज को पूरे देश में बता रह हैं कि आप भी राजनीति कर सकते हो.’ इस दौरान सहनी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हाल ही के बिहार दौरे को लेकर निशाना साधा और कहा कि, ‘जेपी नड्डा का समय अब चला गया है क्योंकि बिहार की जनता उन्हें और भाजपा को अच्छी तरह से पहचान गई है.’ सहनी ने यह भी कहा कि, ‘आज संसद जैसे लोकतंत्र के मंदिर में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. सीबीआई, ईडी के माध्यम से विपक्ष के लोगों या सरकार की आलोचना करने वालों को प्रताड़ित किया जा रहा है.’

यह भी पढ़े: कितनी कोशिश कर लें सत्ता में नहीं आएगी भाजपा- टोंक दौरे पर पायलट ने लिया खीर-मालपुओं का स्वाद

वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तारीफ़ करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि, ‘लालू प्रसाद के विचारों का मैं हमेशा से प्रशंसक रहा हूं.’ वहीं आरजेडी को तोड़ने के सवाल पर कहा कि, ‘जो लोग पार्टी में आना चाहते हैं, उन्हें रोका नहीं जा सकता. पार्टी की विचारधारा को लेकर लोगों में आकर्षण है.’ मुकेश सहनी ने पार्टी से जुड़ रहे नेताओं को लेकर कहा कि, ‘जिस तरह से हमारी और हमारी पार्टी की लोकप्रियता बन रही है, उसी तरह लोग हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं. हम यूपी के पूर्वांचल, झारखंड में भी काम कर रहे हैं. लोग हमसे जुड़ रहे हैं. आने वाले समय में हम पूरे भारत में काम करेंगे, जहां-जहां निषाद, मछुआरा समाज है, वहां मजबूती से काम करेंगे. आजादी के 75 साल बाद मछली मारने वाला राजनीति करने आया है और हमने इसे साबित भी किया है.’

Google search engine