बाबा रामदेव की टिपण्णी देश के कोरोना योद्धाओं का अपमान, बयान वापस लें- केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन: एलोपैथी पर की टिपण्णी को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव आये बीजेपी के निशाने पर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने रामदेव के बयान को बताया कोरोना योद्धाओं का अपमान, डॉ हर्षवर्धन ने बाबा रामदेव को पत्र लिख अपना बयान वापस लेने की अपील करते हुए किया ट्वीट, संपूर्ण देशवासियों के लिए COVID19 के खिलाफ़ दिन-रात युद्धरत डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी हैं देवतुल्य, बाबा रामदेव के वक्तव्य ने कोरोना योद्धाओं का निरादर कर, देशभर की भावनाओं को पहुंचाई है गहरी ठेस, डॉ हर्षवर्धन ने लिखा ‘मैंने उन्हें पत्र लिखकर बाबा रामदेव से अपना आपत्तिजनक वक्तव्य वापस लेने को कहा, दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बाबा रामदेव ने एलोपैथी को ‘एक स्टूपिड’ और ‘दिवालिया साइंस‘ बताते हुए कहा था एलोपैथी एक ऐसी स्टूपिड और दिवालिया साइंस है, पहले मोरोक्वीन फेल हुई, फिर रेमडेसिविर फेल हो गई, फिर इनके एंटीबायोटिक्स फेल हो गए, फिर स्टेरॉयड इनके फेल हो गए, प्लाज्मा थेरेपी के ऊपर भी लग गया बैन

बाबा रामदेव की टिपण्णी देश के कोरोना योद्धाओं का अपमान
बाबा रामदेव की टिपण्णी देश के कोरोना योद्धाओं का अपमान
Google search engine