जेल पहुंचे आसाराम की फिर बिगड़ी तबियत, एम्स नहीं जाने पर अड़े, जेल में बुलाना पड़ा आयुर्वेद चिकित्सक: कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके आसाराम का आज एक बार फिर घटा ऑक्सीजन लेवल, ऐसे में एक बार फिर की गई आसाराम को जेल से एम्स ले जाने की तैयारी, लेकिन आसाराम ने एम्स जाने से साफ कर दिया मना, आसाराम ने सिर्फ आयुर्वेदिक इलाज लेने की कही बात, इसके बाद जेल प्रशासन के अधिकारियों ने करवड़ की आयुर्वेद यूनिवर्सिटी से बुलवाया डॉ. अरुण त्यागी को, डॉ. त्यागी ने बताया आसाराम को है पोस्ट कोविड कॉम्प्लीकेशन, जिसके इलाज के लिए कुछ जांचें हैं जरूरी और ये जांचें सिर्फ हो सकती हैं अस्पताल में ही, इसलिए डॉ त्यागी ने दी AIIMS या MDM अस्पताल ले जाने की सलाह, जांचों की रिपोर्ट के बाद ही किया जा सकता है आयुर्वेदिक इलाज शुरू, आसाराम को पहले से थी प्रोस्टेट की समस्या जो अब और ज्यादा बढ़ गई है, इसके बाद अब जेल में ही दी जा रही है आसाराम को ऑक्सीजन, कोरोना से ठीक होने पर दो दिन पहले आसाराम को AIIMS से कर दिया गया था डिस्चार्ज, जोधपुर जेल में रविवार सुबह उसका ऑक्सीजन लेवल घटकर हो गया था 92