फाइनली लॉकडाउन को लेकर जारी हुई गाइडलाइन, राजस्थान में 8 जून तक रहेगा लॉकडाउन: राजस्थान में गहलोत सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, प्रदेश में 7 नहीं अब 8 जून सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा लॉकडाउन, वहीं शादियों पर पाबंदियाँ 30 जून तक रहेंगी जारी, सबसे बडी बात शनिवार और रविवार के साथ अब सोमवार को भी प्रदेश में जारी रहेगा संपूर्ण कर्फ्यू, वहीं मास्क नहीं लगाने पर अब 500 नहीं 100 रुपए देना होगा जुर्माना, राज्य में संक्रमण दर 15 फीसदी बनी हुई है और गांवों के हालात हैं चिंताजनक हैं, राजस्थान में कोरोना से मौतें अभी भी हैं आउट आफ कंट्रोल, ऐसे में लिया गहलोत सरकार ने यह अहम फैसला

img 20210523 wa0269
img 20210523 wa0269

Google search engine