हाईकमान के इशारे पर प्रदेश में अटकाना चाहते हैं भर्तियां, झूठ की राजनीति कर रही भाजपा- गहलोत: राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में जवाब दे रहे हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कहा- ‘विपक्ष सदन से नदारद है, किसको जवाब दूं, बाहर विरोध में लोग आए नहीं, कहां है 50 हजार की बातें करने वाले के लोग? विपक्ष की जिम्मेदारी होती है कि बताएं सरकार की कमियां, आज जैसे हालात हैं देश में, वैसा कभी नहीं देखा, स्पीकर ने सदन को चलाने की खूब की कोशिश, लेकिन विपक्ष सदन को आसानी से नहीं चलने देना चाहते, हाईकमान के इशारे पर बीजेपी चाहती है कि प्रदेश में अटकें भर्तियां, झूठ बोलकर राजनीति कर रही है भाजपा, कटरिया जी अपने हाईकमान को सच कहें, विपक्ष ने सदन को कर रखा है डिस्टर्ब, CBI को इसलिए REET की जांच दिलवाना चाहते हैं ताकि अटक जाएं भर्तियां, NDA सरकार और BJP ने देश को किया बर्बाद’

झूठ की राजनीति कर रही भाजपा- गहलोत
झूठ की राजनीति कर रही भाजपा- गहलोत

Leave a Reply