लालू यादव को भेजा गया होटवार जेल, 21 फरवरी को सजा सुनाएगी कोर्ट, सजा मुकर्रर होने तक…: चारा घोटाले से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के मामले में मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव दोषी करार, लालू प्रसाद यादव को भेजा गया होटवार जेल, लालू को 21 फरवरी को सुनाई जाएगी सजा, सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के तुरंत बाद लालू यादव को लिया गया हिरासत में, कोर्ट ने सीधे रिम्‍स भेजने की बजाए लालू यादव को होटवार जेल भेजने का दिया निर्देश, होटवार जेल में डॉक्‍टरों की टीम लालू के स्‍वास्‍थ्‍य की कर रही है जांच, डॉक्‍टरों की रिपोर्ट के बाद लालू को भेजा जा सकता है रिम्‍स, हो सकता है आज रात लालू को बितानी पड़े होटवार जेल में, लालू यादव के वकील ने अदालत से लालू यादव की उम्र और खराब तबीयत को लेकर लगाई थी गुहार, जेल प्राधिकरण को निर्देश दिया जाए कि लालू को रिम्‍स में किया जाए शिफ्ट

सजा मुकर्रर होने तक यहां रहेंगे RJD प्रमुख
सजा मुकर्रर होने तक यहां रहेंगे RJD प्रमुख

Leave a Reply