असम के स्वास्थ्य मंत्री का बेतुका बयान- चला गया कोरोना, मास्क लगाने से ब्यूटी पार्लर हो जाएंगे बंद: देशभर में उभरती कोरोना की भयावह तस्वीर के बीच असम की बीजेपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री का बेतुका बयान, स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कोरोना को लेकर दिया अजीबो-गरीब बयान, कहा- किसी को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोरोना अब चला गया है, मास्क लगाने से ब्यूटी पार्लर का धंधा हो जाएगा चौपट,’ नेशनल मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बोले बिस्वा- मास्क क्यों पहनना चाहिए और क्यों इसको लेकर लोगों में डर पैदा किया जाए, अगर लोग मास्क पहनेंगे तो ब्यूटी पार्लर कैसे चलेंगे? ब्यूटी पार्लरों को भी तो चलना चाहिए, जिस दिन मुझे लगेगा कि कोविड-19 का खतरा है, उस दिन लोगों को फिर से मास्क पहनने के लिए कह दिया जाएगा, असम से अभी कोरोना चला गया है.’ देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण ने मचा रखा है कोहराम, पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख से ज्यादा नए मामले आए हैं सामने, जो है बअब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ऐसे में पीएम मोदी की अपील को धता बताता हिमंता बिस्वा सरमा का यह बयान है शर्मनाक, अपने बयान के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं बिस्वा, लोग हर तरफ उड़ा रहे हैं उनका मज़ाक

assam 15884743371
assam 15884743371
Google search engine

Leave a Reply