अमित शाह इस देश के गृहमंत्री हैं या गब्बर सिंह, बीजेपी ये तो बता दो कम से कम- रघु शर्मा का बड़ा तंज: सहाड़ा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लादूलाल पितलिया के नामंकन पत्र को वापस लेने को लेकर एक ऑडियो हो रहा है वायरल, इस वायरल ऑडियो पर पलटवार करते हुए राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने साधा बीजेपी पर निशाना, पत्रकार वार्ता के दौरान रघु शर्मा ने कहा कि ‘एक वायरल ऑडियो में बीजेपी के मुख्य सचेतक कहते दिख रहें हैं कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र जहां उपचुनाव हैं वहां के प्रत्याशी लादूलाल पितलिया ने नामांकन वापस नहीं लिया तो गंगापुर से बेंगलुरु तक रगड़ कर रख देंगे, और अगर जिद कर के पार्टी को नुकसान पहुँचाया तो क्या हम छोड़ देंगे,’ रघु शर्मा ने कहा कि ,’ शोले फिल्म में एक प्रसिद्ध डायलॉग था कि 50 मील तक जब बच्चा रोता है तो मां कहती है कि सो जा बेटा वर्ना गब्बर आ जाएगा, अरे बीजेपी कम से कम ये तो बताये कि ‘अमित शाह इस देश के गृहमंत्री हैं या गब्बर सिंह है जिसके नाम से ही इतने खौफ का वातावरण बन जाता है,’ पितलिया पर दबाव बनाने को लेकर मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग का ऑडियो हो रहा है वायरल, जोगेश्वर गर्ग इसमें विहिप नेता से कर रहे हैं बातचीत, ऐसे में रघु शर्मा ने उठाए चुनाव आयोग पर भी सवाल, आखिर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा और चुप क्यों बैठा है चुनाव आयोग?

अमित शाह इस देश के गृहमंत्री हैं या गब्बर सिंह, बीजेपी ये तो बता दो कम से कम- रघु शर्मा का बड़ा तंज
अमित शाह इस देश के गृहमंत्री हैं या गब्बर सिंह, बीजेपी ये तो बता दो कम से कम- रघु शर्मा का बड़ा तंज
Google search engine

Leave a Reply