‘बीजेपी नाम तो राम का लेती है, महाराणा प्रताप का लेती है लेकिन काम रावण का करती है- खाचरियावास’: सहाड़ा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लादूलाल पितलिया के नामंकन पत्र वापसी और एक ऑडियो के वायरल होने के बाद पितलिया ने की सतीश पूनियां से मुलाक़ात और बीजेपी जिंदाबाद के लगाए नारे, वायरल ऑडियो को लेकर राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के त्रिवार्षिक अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि ‘बीजेपी का एक विधायक दूसरे को धमका रहा है और कह रहा है कि ये जो निर्दलीय फार्म भरा है न इस लादूलाल पितलिया ने इसको वापस फार्म करवा देना नहीं तो हमारे गृहमंत्री अमित शाह जी खुद देख रहें हैं रगड़ कर रख देंगे, पीएम मोदी भी रगड़ने में लगें हैं और गृहमंत्री अमित शाह भी, कितनों को रगड़ोगे, ज्यादा रगड़ा रगड़ी की बात मत करो वर्ना हिन्दुस्तान की जनता इतना रगड़ेगी कि इतिहास याद रखेगा, आप भगवान राम की बात करते हो महाराणा प्रताप की बात करते हो, लेकिन आप राम का सिद्धांत तो मानों, नाम तो राम का और काम रावण का’