मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनता से अपील, वैक्सीन लगवाने के लिए आएं आगे: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं चिंतित, इसी चिंता को प्रकट करते हुए सीएम गहलोत ने प्रदेश की जनता से फिर एक बार की अपील, सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरी आमजन से अपील है कि वैक्सीन लगवाने के लिए आएं आगे, विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क लगाना है जरूरी, वैक्सीन लगने का लाभ यह होता है कि फिर भी यदि कोरोना हो जाता है तो मरीज की स्थिति नहीं होती गंभीर एवं मृत्यु की आंशका हो जाती है नहीं के बराबर, इसलिए वैक्सीन लगवाना है बेहद जरूरी