राजस्थान विधानसभा में गूंजा शास्त्रीनगर मामला, गहलोत पर उठे सवाल

फिर से शुरू हुई राजस्थान विधानसभा में आज जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके में मासूमों को 9 दिन के अंतराल में अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला गूंज उठा. सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी ने इस मामले में सरकार पर जमकर निशाना साधा. बजट सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि अपराधी 65 बार दुष्कर्म की घटनाओं में वांछित है. मुख्यमंत्री को दिल्ली से फुर्सत नहीं है. वे अपने पार्टी के मुखिया को मनाने के लिए 65 बार दिल्ली की यात्रा कर चुके हैं.अपराधी सात दिन तक पुलिस की गिरफ्त से दूर रहा. पूरे प्रदेश में दुष्कर्म की घटना बढ़ी हैं. वहीं प्रताप सिंह खाचरियावास ने लाहोटी पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

Google search engine

Leave a Reply