अशोक गहलोत ही होंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष! सोनिया की राहुल से मुलाकात में हुआ तय, जल्द होगी ताजपोशी: लोकसभा चुनाव में हार के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर राहुल गांधी के इनकार के बाद गैर गांधी परिवार से होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी की जगह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपी जाएगी कांग्रेस अध्यक्ष की कमान! सीएम गहलोत को अध्यक्ष बनाने को लेकर पार्टी और गांधी परिवार के बीच बनी आम सहमति, हालांकि बीते रोज मंगलवार को सीएम गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात कर अध्यक्ष बनने को लेकर जताई थी असहमति, लेकिन इसके बाद सोनिया गांधी ने की राहुल गांधी से मुलाकात, सोनिया खुद देर शाम राहुल से मिलने पहुंची 12, तुगलक लेन रोड, जहां राहुल और सोनिया के बीच सीएम गहलोत के नाम पर ही लगी अंतिम मुहर, पार्टी के कर्मठ सिपाही होने के नाते सीएम गहलोत शायद अब नहीं कर पाएंगे आलाकमान को इनकार, संभवत: अब कांग्रेस अध्यक्ष पद पर जल्द हो सकती गहलोत की ताजपोशी, हालांकि अभी सीएम गहलोत की प्रतिक्रिया का है सबको इंतजार

img 20220824 072248
img 20220824 072248
Google search engine