दिनभर चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद बैकफुट पर आया RU प्रशासन, ABVP प्रत्याशियों को मिली इजाजत: राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में मंगलवार को दिनभर चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद देर रात बैकफुट पर आया आरयू प्रशासन, जिसके बाद महासचिव और उपाध्यक्ष पद के लिए ABVP प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने की मिल गई मंजूरी, इससे पहले इन दोनों प्रत्याशियों को लेकर ही दिनभर होता रहा हंगामा, वहीं विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू कार्यालय में मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल भी काफी परेशान और बैचेन आई नजर, निहारिका कभी कैंडिडेट प्रताप भानु मीणा के तो कभी उनके बहन के पैर पकड़ती दिखाईं दी, तो वहीं एबीवीपी के महासचिव पद के प्रत्याशी अरविंद जाजड़ा ने खुद का गला घोंट कर आत्महत्या करने का किया प्रयास, इसके बाद में एबीवीपी ने पेपर रिम के लिफाफे में रस्सी मंगवाकर सामूहिक फांसी लगाने का भी किया प्रयास, दरअसल राजस्थान विश्वविद्यालय और संघटक कॉलेजों में नाम वापसी का था सोमवार का दिन, दो प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशियों कि फाइनल लिस्ट सामने आना है तय