राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेपर लीक को लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए बयान पर किया पलटवार, आज जोधपुर में पत्रकारों के सवाल पर गहलोत ने कहा- प्रधानमंत्री के पास कोई सबूत है क्या? अगर कोई सबूत है तो बताएं, प्रधानमंत्री को सच्चाई बतानी चाहिए, बिना किसी सबूत के चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री बोल देते हैं कुछ भी, मैं वह व्यक्ति हूं जिसने 25-26 लाख बच्चों को बिना रूल्स के ट्रैवल फ्री करवाया, रोडवेज की बसें कम पड़ी तो मैंने प्राइवेट बस को अलाऊ करवाया, कलेक्टर को कहा गया दूर-दूर से आने वाले बच्चों के रहने का करो इंतजाम, राजस्थान में ऐसा हुआ पहली बार जब बच्चों के आने-जाने, रहने और खाने का किया गया इंतजाम, पेपर लीक गुजरात, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में भी हुए, पेपर लीक अन्य प्रदेशों में भी हुआ, उसके बारे में प्रधानमंत्री को बोलना चाहिए, प्रधानमंत्री इस बारे में वह क्या कहेंगे, जनता को बताना चाहिए