केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर से भाजपा के प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने लोकेश शर्मा के खुलासों के बाद दी अपनी प्रतिक्रिया, गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा- प्रदेश में वर्ष 2020 के घटनाक्रम से भाजपा का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नहीं था कोई लेना-देना, यह बात हमने कही थी पहले भी और कह रहे हैं आज भी, राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए भाजपा, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और मुझ पर लगाए गए अनेक लांछन, जो वाद न्यायालय में, उस पर न्यायालय को करने देना चाहिए फैसला, जब फैसला आएगा तो हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी, हम पर कोई दाग नहीं था, लेकिन दाग जबरदस्ती चिपकाने की कोशिश की गई, यह पब्लिक है, सब जानती है