राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के खुलासों का मामला, लोकेश शर्मा के आरोपों पर गहलोत ने दी अपनी प्रतिक्रिया, जोधपुर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- विधानसभा चुनाव में लाल डायरी, पीली डायरी लाकर किया गुमराह, भाजपा झूठे वादे कर प्रदेश में जीत गई चुनाव, अब जनता मांग रही जवाब, गांव-गांव में लोग उनकी सरकार को कर रहे हैं याद, लोकेश शर्मा की ओर से जारी ऑडियो में क्या है, उसका नहीं कोई औचित्य, यह केवल चुनावी हथकंडे है और इसकी नहीं करनी चाहिए चिंता, ओएसडी ने क्या आरोप लगाए हैं इसकी मुझे नहीं जानकारी, देश में जिस तरह से माहौल चल रहा है, उसमें कौन कब पार्टी छोड़ दे, कौन कब भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर ले, पता नहीं चलता, हमेशा चलना चाहिए सच्चाई के साथ