राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा के खुलासों के बाद गरमाई सियासत, लोकेश शर्मा के खुलासों के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर साधा निशाना, प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की आंवला में आयोजित एक चुनावी जनसभा में साधा निशाना, सभा को संबोधित करते हुए कहा- राजस्थान में कांग्रेस के अपने लोगों ने ही कल किया है एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा, उन्होंने कहा है कि राजस्थान में जो पेपर लीक हुआ था, उसमें कांग्रेस की गहलोत सरकार थी खुद शामिल, लेकिन अब तक कांग्रेस के मुंह पर लगे हुए है ताले, कांग्रेस ने युवाओं की क्षमता को किया है बर्बाद, इसका ताजा प्रमाण देखने को मिला है राजस्थान में, राजस्थान में अब कांग्रेस का ही पेपर हो गया है लीक, वहां ज़ब थी कांग्रेस की सरकार, कांग्रेस के अपने लोगों ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री के करीबी ने राजस्थान में एक चोंकाने वाला खुलासा किया है सार्वजनिक, नौजवानों के साथ इससे बड़ा पाप और धोखा क्या हो सकता है? बता दें बीते दिन गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने फोन टैपिंग, भ्रष्टाचार, 25 सितंबर की घटना और पेपर लीक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगाए थे गंभीर आरोप