Breaking News: राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच संगठन महासचिव KC वेणुगोपाल के नेतृत्व में आज होगी अहम बैठक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सचिन पायलट को गद्दार कहने वाले बयान के बाद आज पहली बार आमने सामने होंगे दोनों दिग्गज, अगले महीने की शुरुआत में राजस्थान में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आज होने वाली राजस्थान कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में KC वेणुगोपाल करेंगे शिरकत, सीएम गहलोत एवं पायलट दोनों हैं कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्य, वैसे तो इस बैठक में भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा लेकिन राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि गहलोत और पायलट दोनों से भी वेणुगोपाल कर सकते हैं अकेले में चर्चा, इस दौरान दोनों नेताओं की तल्खी एक बार फिर आ सकती है सामने, हालांकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल ही बयान देते हुए गहलोत और पायलट दोनों को बताया था पार्टी असेट्स, कहा यह भी जा रहा है कि राहुल के बयान के बाद वेणुगोपाल को दोनों नेताओं को समझाने में नहीं होगी ज्यादा मुश्किल, एक चर्चा यह भी है कि इस बैठक के बाद पार्टी आलाकमान के कहने पर सीएम गहलोत और पायलट दिखाने के लिए गीले शिकवे भुलाकर आ जाए एक साथ लेकिन दिलों का मिलना है नामुमकिन, आज शाम 4 बजे होने वाली बैठक के बाद ही वास्तविक स्थिति होगी साफ़