प्रदेश में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी सियासी घमासान के बीच बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया ने दिया बड़ा बयान, बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित एक पीसी के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सचिन पायलट की जमकर तारिफ की तो अशोक गहलोत पर साधा जोरदार निशाना, कहा- ‘कांग्रेस पार्टी जब 21 सीटों पर सिमट कर रह गई तब सचिन पायलट को बनाया गया था पीसीसी चीफ, इसके बाद पायलट ने की जमकर मेहनत, लगातार लोगों में बीच में गए और पार्टी को फिर से किया मजबूत, जबकि इस दौरान विपक्ष में रहते हुए अशोक गहलोत ने सदन में नहीं बोला एक शब्द भी, सचिन पालयट की मेहनत से प्रदेश में आई कांग्रेस की सरकार,’ यही नहीं कटारिया ने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी में हुई कलह है पार्टी के अन्दर की, भाजपा ने कभी भी कांग्रेस सरकार को गिराने का नहीं किया प्रयास, यही नहीं पार्टी कभी भी नहीं रही सचिन पायलट के सम्पर्क में, सीएम अशोक गहलोत को है अपनी कुर्सी जाने का डर, इसीलिए वे बोखला गए हैं और इसी बौखलाहट से वे लगातार कर रहे हैं इस तरह की बयानबाजी, गहलोत अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे सचिन पायलट को गद्दार कह रहे है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कर रहे, अगर पायलट गद्दार है तो उन्हे पार्टी से निकाल देना चाहिए बाहर, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पा रहे, यही नहीं उनके मंत्री भी लगातार दे रहे हैं बयान, उन्हे भी चुप करवाने में गहलोत हो रहे हैं असफल