Breaking News: रामपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर पहुंचा चरम पर, समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता एवं रामपुर से पूर्व विधायक आजम खान ने हाल ही में अपने करीबियों के बीजेपी में शामिल होने पर कसा तंज, आजम ने सोमवार देर रात नालापार इलाके में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिया बड़ा बयान, आजम खान ने बिना किसी का नाम लिए कहा- अब्दुल (यानी मुसलमान तबका) अब दरी नहीं बिछाएगा और यह कह कर वो मेरा साथ छोड़ कर चला गया, वह जब आया था तब मैंने उसके लिए बिछाया था रेड कारपेट, याद रखो आठ दिसंबर को जब चुनाव परिणाम हो जाएंगे घोषित तो अब्दुल लगाएगा बीजेपी के यहां पोछा,’ आजम ने कहा- ‘जितने भी ठेकेदार और मालदार थे वह अपनी जमीनों का अपनी जायदाद का नहीं दे पाए हिसाब इसलिए वह सब चले गए, जितने भी गद्दार थे, सब चले गए और अब सिर्फ रह गए हैं वफादार, जिन लोगों पर गोकशी के 50-50 मुकदमे हैं दर्ज, वे आज हैं बीजेपी के मंच पर विराजमान, आखिर कहां गई बीजेपी की गाय के प्रति वह मोहब्बत’