‘पायलट कैम्प को बड़ा झटका, गिरधारी महिया लौटे गहलोत कैम्प में’ – राजस्थान की इस वक़्त की बड़ी सियासी खबर: गहलोत कैंप को मिली एक और बड़ी कामयाबी, वहीं पायलट कैंप को एक और बड़ा झटका, माकपा विधायक गिरधारीलाल महिया पायलट कैंप से निकलकर पहुंचे जयपुर, कॉमरेड अमराराम के साथ आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, माना जा रहा मुख्यमंत्री गहलोत को समर्थन की करेंगे घोषणा, बलवान पूनियां पहले ही आ चुके हैं पायलट कैंप छोड़कर गहलोत के साथ, अब विधायकों की संख्या घटकर 17 रह गई पायलट के पास, श्रीडूंगरगढ़ से माकपा विधायक हैं गिरधारी लाल महिया
RELATED ARTICLES