14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल गया आशीष मिश्र, कस्टडी रिमांड के लिए सोमवार को होगी सुनवाई: यूपी के लखीमपुर खीरी मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र को लंबी पूछताछ के बाद देर रात किया गया गिरफ्तार, वहीं उसके बाद 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी जेल भेजा गया मोनू भैया को, पुलिस ने स्पेशल रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में आशीष से पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड की दी अर्जी, जिसपर सोमवार को होगी सुनवाई, जानकारी के मुताबिक आशीष की हत्या, दुर्घटना में मौत, आपराधिक साजिश और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में हुई है गिरफ्तारी, बताया जा रहा है कि कस्टडी रिमांड के दौरान आशीष से होगी सख्ती से पूछताछ, कस्टडी रिमांड के दौरान कारतूसों के बारे में भी पूछे जाएंगे सवाल, वहीं आशीष के अन्य साथियों से भी होगी पूछताछ

1633810904 789303
1633810904 789303
Google search engine