सांसद संजय राउत के इस बयान के क्या मायने? क्या टूट जाएगा कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी का MVA गठबंधन?: शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- ‘पार्टी मुंबई में अपना आधार बढ़ाने के लिए अकेले लड़ेगी बीएमसी चुनाव, शिवसेना का विचार था कि पार्टी का विस्तार होना चाहि, इसलिए शिवसेना अकेले लड़ रही है बीएमसी चुनाव, हम 100 से ज्यादा सीटें हासिल करने की कर रहे हैं तैयारी, हमने बीएमसी का पिछला चुनाव भी लड़ा था अपने दम पर,’ हाल के ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनावों में महा विकास अघाड़ी की सफलता के बावजूद शिवसेना का बीएमसी चुनाव में अकेले उतरने का फैसला चौंकाने वाला, दो दशकों से अधिक समय तक बीएमसी पर शासन करने वाली भगवा पार्टी 200 से अधिक सीटों पर लड़ने और मुंबई में पार्टी के आधार का विस्तार करने की कर रह है तैयारी, शिवसेना ने बीएमसी की 227 में से कम से कम 100 सीटों का रखा है लक्ष्य

sanjayraut pti
sanjayraut pti

Leave a Reply