दलित युवक की हत्या मामले में चहुंओर से घिरी गहलोत सरकार, बीजेपी के बाद अब बीएसपी ने साधा निशाना: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक दलित युवक की हत्या के मामले को लेकर चहुंओर से घिरी गहलोत सरकार, बीजेपी के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस राज में दलितों की हत्या होने और कोई कार्रवाई नहीं होने का लगाया आरोप, मायावती ने कहा- राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर की गई हत्या अति-दुःखद व निन्दनीय, लेकिन कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों है? क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के सीएम वहाँ जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपए की करेंगे मदद? मायावती ने कहा कि बीएसपी जवाब चाहती है वरना दलितों के नाम पर घड़ियाली आँसू बहाना करें बन्द

18 07 2020 gehlot mayawati 20525432 122028624
18 07 2020 gehlot mayawati 20525432 122028624

Leave a Reply