आसाराम की तबियत में हुआ सुधार, एक-दो दिन में एम्स से होकर डिस्चार्ज फिर से पहुंचेगा जेल: यौन उत्पीडऩ के आरोप में मरते दम तक जेल में रहने की सजा काट रहा आसाराम की तबियत में हुआ सुधार, पोस्ट कोविड दिक्कतों से काफी हद तक आसाराम को मिली निजात, वहीं यूरिन इंफेक्शन भी नियंत्रित हो गया है आसाराम का, ऐसे में एक-दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज कर वापस जेल में किया जाएगा शिफ्ट, पिछले महीने कोरोना संक्रिमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था आसाराम को, जोधपुर एम्स में भर्ती आसाराम से मिलने लगातार पहुंच रहे हैं उसके समर्थक, बारी-बारी से चुनिंदा लोग भीतर जाकर मिलकर आ रहे हैं आसाराम से, दिनभर लगा रहता हैं आसाराम से मिलने वालों का तांता, हालांकि आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज करवाने के लिए हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी आसाराम ने, याचिका के खारिज होने पर आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है हाईकोर्ट के आदेश को
RELATED ARTICLES