जेल अस्पताल से वापस बैरक में पहुंचा आसाराम, आयुर्वेदिक इलाज के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ: यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम है अब एकदम स्वस्थ, उसे अपनी बैरक में वापस कर दिया गया है बन्द, कोरोना संक्रमित होने के बाद आसाराम की सेहत हो रही थी लगातार खराब, AIIMS से ठीक होकर वापस जेल में आए आसाराम का घट गया था ऑक्सीजन, इसके बाद जेल में ही रखा गया था ऑक्सीजन सपोर्ट पर, अब वह पूरी तरह से ठीक है आसाराम और ऑक्सीजन सपोर्ट की भी नहीं है आवश्यकता, जेल सूत्रों ने बताया कि अब आसाराम को किसी प्रकार की नहीं है दिक्कत और वह स्वयं को बता रहा है एकदम स्वस्थ, आसाराम ने लिया एलोपैथी पद्धति का इलाज बल्कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय के डॉक्टर ही कर रहे हैं उसका इलाज, ऐसे में पूरी तरह से स्वस्थ होने पर आसाराम को भेज दिया गया वापस बैरक में

assuj 1524665353
assuj 1524665353
Google search engine

Leave a Reply