जब तक जिंदा हूं कांग्रेस में रहूंगा, इस जीवन में इस पार्टी को छोड़ने का नहीं होता सवाल ही पैदा- चौधरी का एलान

img 20221230 wa0222
img 20221230 wa0222

राजस्थान के पूर्व राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी ने उनके बीजेपी में जाने की अटकलों और लगाए जा रहे आरोपों पर लगाया विराम, चौधरी ने कहा कि वे पैदा कांग्रेस पार्टी में हुए हैं, और जब तक जिंदा रहेंगे तब तक रहेंगे कांग्रेस पार्टी में ही, उनके पूर्वजों ने इस पार्टी को सींचा है अपने खून पसीने से, ऐसे में इस जीवन में इस पार्टी को छोड़ने का सवाल ही नहीं होता है पैदा,’ कुछ दिन पूर्व चौहटन में एक सामाजिक कार्यक्रम में दिए गए भाषण के बाद हरीश चौधरी पर बीजेपी में जाने के लगाए जा रहे हैं आरोप, हालांकि अपने इसी बयान पर कायम रहते हुए हरीश चौधरी ने कहा कि उन्होंने पहली बार नहीं कहा है कि हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रायोजित पार्टी है, इसको लेकर मैने पहले नागौर में भी इस बात को कहा था और अब बाड़मेर में भी उसी बात को वापस दोहराया है, वहीं हाल ही में हुई कांग्रेस की कार्यशाला के दौरान सचिन पायलट के साथ की वायरल हुई तस्वीरों को लेकर चर्चा थी कि पायलट खेमे में जाएंगे चौधरी, ऐसे में जब सीधे चौधरी से इस बारे में पूछा गया सवाल तो जवाब में चौधरी ने कहा- वे हैं सिर्फ कांग्रेस पार्टी के साथ, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी उनके संपर्क अच्छे हैं एवं सचिन पायलट से भी

Google search engine