हाल ही में गहलोत सरकार में पूर्व मंत्री पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पार्टी को बताया था मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रायोजित पार्टी, साथ ही दावा किया था कि ये बात वह कह रहे हैं पूरी इमानदारी और जिम्मेदारी के साथ, कि राजस्थान की तीसरी पार्टी है हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रायोजित पार्टी, चौधरी के बयान पर सांसद बेनीवाल ने शुक्रवार को जोरदार पलटवार करते हुए बोला बड़ा हमला, सांसद बेनीवाल ने कहा- ‘हरीश चौधरी जब कॉलेज, यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे तो कहते थे कि उनके एक पापा वह हैं, जिन्होंने उन्हें जन्म दिया तो दूसरे पापा हैं अशोक गहलोत, जो कि उनके ‘पॉलिटिकल पापा’ हैं, अब क्योंकि हरीश चौधरी ने पंजाब में प्रभारी बनने के बाद जमकर लूट खसोट की, और आ गए वह ईडी के निशाने पर, तो कार्रवाई से बचने के लिए सोच रहे हैं भाजपा में जाने की, यही कारण है कि हरीश चौधरी ऐसी बातें करते रहते हैं,’ हनुमान बेनीवाल यहीं नहीं रुके, बल्कि हरीश चौधरी पर बड़ा आरोप लगाते हुर्त सांसद बेनीवाल ने कहा- राजस्थान में हर कोई जानता है कि अशोक गहलोत के बेटे को जोधपुर में चुनाव किसने हराया, और 15 साल से राजस्थान में दोनों पार्टियों से कौन लड़ रहा है लड़ाई, अब भाजपा और कांग्रेस के नेता मुझसे डर गए हैं, यही कारण है कि भाजपा के नेता मुझे कांग्रेस की B टीम और कांग्रेस के नेता मुझे बताते हैं भाजपा की B टीम, लेकिन हकीकत यह है कि इन दोनों पार्टियों को मैं C पार्टी मानता हूं, यानी कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही करप्ट पार्टियां हैं